![Indian Rail: 20 महीने बाद फिर सामान्य हुई भारतीय रेल, यात्रियों से जुड़े लिए गए ये बड़े फैसले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/564f0fdeaadce33b2564078c64bbe98e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Indian Rail: 20 महीने बाद फिर सामान्य हुई भारतीय रेल, यात्रियों से जुड़े लिए गए ये बड़े फैसले
ABP News
Indian Railways: भारतीय रेल 20 महीने के बाद एक बार फिर सामान्य हो गई है. रेलवे ने ट्रेनों को लेकर कोविड-19 के समय में उठाए गए कदम को वापस ले लिया है.
Indian Railways: भारतीय रेल 20 महीने के बाद एक बार फिर सामान्य हो गई है. रेलवे ने ट्रेनों को लेकर कोविड-19 के समय में उठाए गए कदम को वापस ले लिया है. रेलवे ने ट्रेनों से स्पेशल का दर्जा भी हटा दिया है. अब ट्रेनें कोविड-19 से पहले की तरह सामान्य होंगी. इसके अलावा किराया भी पहले की तरह होगा.
बता दें कि कोविड प्रोटोकॉल में रेलवे ने ट्रेनों को स्पेशल कैटेगरी में चलाने की शुरुआत की थी. इसका मकसद ट्रेनों में भीड़ को कंट्रोल में रखना था. स्पेशल कैटेगरी ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेनों के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा होता है. ट्रेनों में अब 0 भी नहीं लगेगा. वे पुराने नंबर से ही चलेंगी. इसके अलावा किराया भी पहले की तरह होगा.