Indian Oil के हल्दिया रिफाइनरी में भयंकर आग से 3 की मौत, 44 लोग घायल, CM ममता ने जताया दुख
ABP News
Indian Oil refinery Fire: पुलिस अधिकारी ने बताया कि 44 घायलों में से 37 को कोलकाता के एक अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सात अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
Fire At Indian Oil Refinery: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के ईस्ट मिदनापुर में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स रिफाइनरी (Haldia Petrochem IOC) में बड़ी आग लग गई है. इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की आग में झुलसने की वजह से मौत हो गई है. हल्दिया नगर निगम के चेयरमैन ने कहा है कि आग की इस घटना में 44 लोग घायल हुए हैं.
आग की इस घटना पर सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन, हल्दिया में लगी आग की घटना से बेहद दुखी हूं. तीन कीमती जानें चली गई हैं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारजनों के साथ हैं. जो लोग घायल हुए हैं उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कोलकाता लाया गया है. घायल जल्द से जल्द ठीक हों, इसके लिए पश्चिम बंगाल की सरकार सभी सहयोग देगी."