Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना में निकली वैकेंसी, 12वीं पास करें अप्लाई
ABP News
Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना कैडेट एंट्री स्कीम के तहत, एजुकेशन ब्रांच और एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
Indian Navy 10+2 Recruitment 2021: भारतीय नौसेना ने 10+2 (बी.टेक) कैडेट एंट्री स्कीम के तहत चार वर्षीय बी.टेक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन मांगे है. आवेदन प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवार केरल के एझिमला स्थिति भारतीय नौसेना अकादमी में जनवरी 2022 से शुरू होने जा रहे बैच का हिस्सा होंगे. उल्लेखनीय है कि नौसेना के इस पाठ्यक्रम के लिए सिर्फ अविवाहित पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय नौसेना ने 10+2 (बी.टेक) कैडेट एंट्री स्कीम के तहत एजुकेशन ब्रांच और एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच के लिए आवेदन मांगे हैं. नौसेना ने एजुकेशन ब्रांच के तहत कुल 5 और एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल ब्रांच के अंतर्गत कुल 30 वैकेंसी जारी की है यानी जनवरी 2022 में शुरू होने वाले पाठ्यक्रम के लिए दोनों ब्रांच से कुल 35 आवेदकों का चुनाव किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन नेवी (Indian Navy) की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2021 या उससे पहले तक है. आवेदन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है.