Indian Navy Project 75: भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, ‘प्रोजेक्ट 75’ की पांचवीं पनडुब्बी का समुद्री परीक्षण शुरू
ABP News
Project 75 Update: भारतीय नौसेना (Indian Navy) के इस प्रोजेक्ट के तहत अब तक चार पनडुब्बियां बनाई जा चुकी हैं, जो नौसेना के बेड़े में शामिल हो चुकी हैं.
Indian Navy New Submarine: भारतीय नौसेना (Indian Navy) को जल्द ही एक और पनडुब्बी मिलने वाली है, जिससे उसकी ताकत और बढ़ जाएगी. अब तक 'प्रोजेक्ट 75' के तहत चार पनडुब्बियों बनकर नौसेना में शामिल की जा चुकी हैं, जबकि पांचवीं पनडुब्बी अगले कुछ महीनों में सभी परीक्षण पूरे होने के बाद नौसेना के बेड़े में शामिल हो जाएगी. भारतीय नौसेना ने बुधवार को कहा कि 'प्रोजेक्ट 75' की पांचवीं पनडुब्बी का समुद्री परीक्षण प्रारंभ हो गया है. इसके तहत प्रणोदक प्रणाली, हथियार एवं संवेदी उपकरणों की जांच की जाएगी.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार इन परीक्षणों के पूरा हो जाने पर इस साल के अंत में इस पनडुब्बी की भारतीय नौसेना को आपूर्ति करने की योजना है. नौसेना के बेड़े में शामिल होने के बाद इस पनडुब्बी को ‘आईएनएस वगीर’ (INS Vagir) नाम से जाना जाएगा. नौसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘ प्रोजेक्ट 75, यार्ड 11879, भारतीय नौसेना की कलवरी श्रेणी की पांचवीं पनडुब्बी ने एक फरवरी को अपने समुद्री परीक्षण शुरू हैं. पनडुब्बी का निर्माण कार्य नवंबर 2020 में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (मडीएल) के कन्होजी आंगरे वेट बेसिन से शुरू किया गया था. बेड़े में शामिल करने के बाद उसका नाम ‘वगीर’ रखा जाएगा.’’