![Indian Idol 12: Pawandeep Rajan ने Arunita Kanjilal के साथ अपने रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा, कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/128bffbf2faf0122403112f0c3fd3514_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Indian Idol 12: Pawandeep Rajan ने Arunita Kanjilal के साथ अपने रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा, कही ये बात
ABP News
हाल ही सोनी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले शो इंडियन आइडल-12 के कंटेस्टेंट पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के बीच रिलेशनशिप की ख़बरें सामने आई थीं. लेकिन अब पवनदीप ने इस बारे में खुलकर बात की है
हाल ही सोनी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले शो इंडियन आइडल-12 के कंटेस्टेंट पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के बीच रिलेशनशिप की ख़बरें सामने आई थीं. लेकिन अब पवनदीप ने इस बारे में खुलकर बात की है. शो में कई बार पवनदीप और अरुणिता का नाम एक साथ जोड़ा गया था, जिसके बाद रिलेशनशिप की अटकलें तेज हो गई थीं. पवनदीप ने कहा, "सच कहूं तो हम सभी ने एक साथ इतना समय बिताया है कि हम कंटेस्टेंट्स सभी एक दूसरे के काफी क्लोज हैं. समय आने पर लोगों को एहसास होगा कि मेरे और अरुणिता के बीच कुछ भी नहीं था. हम अभी यंग हैं और हमें अपने करियर पर ध्यान देना है. प्यार जैसी सारी चीजें इंतजार कर सकती हैं. लेकिन मैं चाहता हूं कि हमारी दोस्ती तब तक बनी रहे जब तक हम सब बूढ़े नहीं हो जाते.”More Related News