
Indian Idol 12 : विवाद पर उदित नारायण ने बेटे आदित्य को बताया 'चाइल्डिश', अमित कुमार को दी ये नसीहत
ABP News
बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर आदित्य नारायण ने इंडियन आइडल 12 विवादों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बेट आदित्य नारायण को बचकाना बताया और अमित कुमार को सलाह दी है कि उनको शो के बारे में बाहर आकर नहीं बोलना चाहिए.
सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' इन दिनों लगातार विवादों में घिरा हुआ है. आए दिन इससे जुड़े लोग और अन्य सिंगर्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड में उनके बेटे अमित कुमार के आने बाद से विवाद और बढ़ गया है. अमित कुमार ने आरोप लगाया था कि मेकर्स ने उनपर कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए दवाब बनाया था, जबकि वह कुछ लोगों की आलोचना करना चाहते थे. अमित कुमार के इस बयान पर 'इंडियन आइडल 12 के होस्ट आदित्य नारायण ने प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि उन्हें शो से समस्या थी, तो उसी वक्त कहते. आदित्य नारायण यहां चुप नहीं रहे. अलग-अलग तरीकों से अमित कुमार पर तंज कर कस रहे हैं. अब उनके पिता उदित नारायण ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि नई प्रतिभाओं का आलोचना करना हमेशा सही नहीं होता है.More Related News