Indian Idol 12 के सेट से नदारद हैं नेहा कक्कड़, इंस्टाग्राम पर शेयर की 'कोविड रिपोर्ट'
Zee News
तस्वीर में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने पति रोहनप्रीत (Rohanpreet) के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में नेहा ने लिखा, 'हमारी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के ठीक बाद. खुशी देख रहे हो.'
नई दिल्ली: कोविड की दूसरी लहर में तेजी से बढ़े कोरोना के मामलों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में सभी रियलिटी और फिक्शन शोज की शूटिंग बंद कर रखी है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद चर्चित रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आयडल 12 (Indian Idol 12) यहां से दमन शिफ्ट कर गया है. इस शो को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), हिमेश रेशमिया (Himesh)और विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) जज करते हैं. अनु मलिक और मनोज कर रहे जज क्योंकि अपने बाकी कमिटमेंट्स के चलते नेहा कक्कड़, हिमेश और विशाल दमन मूव नहीं कर पा रहे थे इसलिए इस शो को जज करने के लिए मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) और अनु मलिक (Anu Malik) को ऑन बोर्ड लाया गया. हालांकि अब तक ये साफ नहीं है कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) क्यों शो के सेट से नदारद रही हैं, इसी बीच सोशल मीडिया पर आई कुछ तस्वीरों के चलते कयासबाजी तेज हो गई है.More Related News