Indian Idol 12 के मंच पर Taimur Ali Khan ने नाना Randhir Kapoor को दिया खास तोहफा
ABP News
इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) अपने ग्रैंड फिनाले को 15 अगस्त को प्रसारित करने के लिए तैयार है.
Indian Idol 12: इस वीकेंड, 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) में बीते जमाने के मशहूर एक्टर रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) मंच की शोभा बढ़ाते हुए दिखाई देंगे. बचे हुए छह प्रतियोगी विशेष एपिसोड में रणधीर के हिट गाने गाएंगे. हालांकि, इस बीच उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं जब उनके पोते तैमूर अली खान ने उनके लिए एक सरप्राइज गिफ्ट भेजा. रणधीर कपूर एक दम चौंक गए जब उन्हें 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) के मेकर्स ने तैमूर (Taimur Ali Khan) द्वारा हाथ से बना कार्ड गिफ्ट किया था. अपनी बेटी करीना कपूर और सैफ अली खान के बड़े बेटे, तैमूर ने अपने नाना के लिए एक प्यारा ग्रीटिंग कार्ड बनाया, जिसपर लिखा हुआ था“आई लव यू, नाना. अपना ध्यान रखना". A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)More Related News