
Indian Idol 12: अभिजीत सावंत ने की मेकर्स की आलोचना, बोले- टैलेंट से ज्यादा दिखाते हैं कंटेस्टेंट्स का दुखभरा बैकग्राउंड
ABP News
इंडियन आइडल के पहले सीजन के विजेता रहे अभिजीत सावंत ने 'इंडियन आइडल 12' की आलोचना की है. उन्होंने मेकर्स पर आरोप लगाया है कि वह कंटेस्टेंट्स की प्रतिभा से ज्यादा उनके दुखभरे बैकग्राउंड पर फोकस करते हैं.
सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' पिछले कई दिनों से लगातार विवादों में घिरा हुआ है. शो की इंटरनेट पर काफी आलोचनाएं हो रही हैं. अब इंडियन आइडल के पहले सीजन के विजेता रहे अभिजीत सावंत ने भी शो की आलोचना की है. उन्होंने आरोप लगाया कि मेकर्स कंटेस्टेंट्स के गाने की प्रतिभा से ज्याद उनकी दर्द भरे बैकग्राउंड और दुखभरी कहानियों पर फोकस करते हैं. अभिजीत सावंत ने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा,"आजकल, मेकर्स की दिलचस्पी इस बात में ज्यादा है कि क्या पार्टिसिपेंट जूते पॉलिश कर सकता है या वह कितना गरीब है, न कि उसकी प्रतिभा से. आपको रिजनल रियलिटी शो देखना चाहिए जहां ऑडियंस को अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स के बैकग्राउंड के बारे में कुछ भी पता न हो. उनका फोकस सिर्फ सिंगिंग पर होता है."More Related News