
Indian Game Show Episode 6: Vishal Aditya Singh और Vaun Sood को धूल चटा Punit Pathak बने Bharti Singh के शो के हीरो, जीते इतने डॉलर
ABP News
Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa Show: भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के इंडियन गेम शो का हाल ही में 6 छठा एपिसोड प्रसारित हुआ. जिसके विनर बने पुनीत पाठक.
Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa Indian Game Show Episode 6: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के शो 'इंडियन गेम शो' (Indian Game Show) का 25 नवंबर से प्रीमियर हो चुका है. शो को लेकर फैंस में शुरू से ही काफी उत्साह देखने को मिल रही थी. अब जब इसका आगाज हो चुका है तो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. हफ्ते में चार दिन इस शो का को प्रसारित किया जाता है, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार.
इस शो में 101 सेलिब्रिटी नजर आएंगे. हर बार भारती और हर्ष सेलेब्स के संग कुछ नया ट्राई करते हुए नजर आएंगे. फिलहाल हम बात कर रहे हैं भारती सिंह के 'इंडियन गेम शो' के छठे एपिसोड के बारे में. इस एपिसोड में नजर आए विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh), पुनीत पाठक Punit Pathak) और वरुण सूद (Varun Sood).