
Indian Economy: भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी से होगा सुधार, कई और देश भी इस लिस्ट में शामिल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
ABP News
Indian Economy: कोविड-19 की वजह से अर्थव्यवस्था में आई गिरावट से चालू वित्त वर्ष में तेजी से उबरने वाले कुछ देशों में भारत भी शामिल होगा. एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
Indian Economy: कोविड-19 की वजह से अर्थव्यवस्था में आई गिरावट से चालू वित्त वर्ष 2021-22 में तेजी से उबरने वाले कुछ देशों में भारत भी शामिल होगा. वित्त मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत दुनिया की उन चुनिंदा अर्थव्यवस्थाओं में से है, जो इस ‘संकुचन’ से अधिक तेजी से उबरेंगे. इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में तेजी से टीकाकरण की वजह से कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से अर्थव्यवस्था पर अधिक गंभीर प्रभाव नहीं पड़ेगा.
GDP वृद्धि दर 8.4 फीसदी रही वित्त मंत्रालय की मासिक आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर सालाना आधार पर 8.4 फीसदी रही है. इस तरह देश का उत्पादन 2019-20 की समान महामारी-पूर्व की अवधि से 100 फीसदी से अधिक सुधरा है. रिपोर्ट कहती है, ‘‘भारत उन कुछ देशों में शामिल है, जिन्होंने कोविड-19 के बीच लगातार चार तिमाहियों में वृद्धि दर्ज की है. यह भारतीय अर्थव्यवस्था की क्षमता को दिखाता है. देश के सेवा क्षेत्र में पुनरुद्धार हुआ है, विनिर्माण क्षेत्र पूरी तरह उबर चुका है और कृषि क्षेत्र भी सतत वृद्धि दर्ज कर रहा है.’’