Indian Economy को कोरोना ने दिया बड़ा झटका, 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य हासिल करने में होगी देरी
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था (World Third Largest Economy) बनाने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए मौजूदा दशक के अंत तक भारत की अर्थव्यवस्था को 5 Trillion Dollar तक पहुंचाना होगा. लक्ष्य के हिसाब से भारत तेजी से आगे बढ़ भी रहा था लेकिन कोरोना ने रफ्तार पर रोक लगा दी है.
दिल्ली: कोरोना ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचाया. भारत भी इससे अछूता नहीं रहा. लोग बेरोजगार हुए, इनकम घटी और अब महंगाई ने लोगों का दम निकाल रखा है. इस बीच एक बुरी खबर ये भी आई है कि 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में भारत को देरी हो सकती है. अमेरिकी कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें 3 साल तक की देरी की अनुमान लगाया गया है. दुनिया के कई देशों में आर्थिक मुद्दों पर काम करने वाली बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज (BofA) का कहना है कि भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का महत्वकांक्षी लक्ष्य हासिल करने में तीन साल तक की देरी हो सकती है. भारत ने 2029-30 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा था लेकिन अब ये लक्ष्य पूरा करने में 2031-32 तक का इंतजार करना पड़ सकता है.More Related News