Indian Chamber of Commerce: विकास की रेस में पिछड़ गया था पूर्वी भारत, 7 साल में हमारी सरकार ने बदले हालात- अमित शाह
ABP News
Amit Shah: अमित शाह ने कहा कि विकास में पिछड़ने की वजह कुछ लोग विभाजन का दंश बताते हैं. कुछ लोग अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के कारण कटने की वजह बताते हैं.
Amit Shah in Indian Chamber of Commerce: पूर्वी भारत विकास की रेस में देश के बाकी हिस्सों के मुकाबले पिछड़ गया था. लेकिन, पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा था कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम पूर्व भारत पर फोकस करेंगे. सात साल के भीतर पूर्वी भारत के विकास के लिए काफी कुछ हुआ. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (Indian Chamber of Commerce) के एक कार्यक्रम नॉर्थ ईस्ट इंडिया (Northeast India) के सशक्तिकरण पर बोलते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि असम में आजादी के पहले प्रति व्यक्ति आय देश के मुकाबले सबसे ज्यादा थी.
अमित शाह ने कहा कि विकास में पिछड़ने की वजह कुछ लोग विभाजन का दंश बताते हैं. कुछ लोग अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के कारण कटने की वजह बताते हैं. हमारे महत्वपूर्ण बंदरगाह के बांग्लादेश में जाने की वजह भी बताते हैं. कुछ लोग वामपंथियों के लंबे शासन को भी इसकी वजह बताते हैं. लेकिन, आंकड़े बताते हैं कि पूर्वी भारत का विकास देश के बाकी हिस्सों के मुकाबले बेहद कम हुआ था. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज बंगाल, बिहार, उड़ीसा में परिवर्तन की बयार देखी जा सकती है. लेकिन, गड्ढा इतना बड़ा था कि भरने में समय लगता है. असम और पूर्वी भारत देश के विकास में बड़ा योगदान देते थे. लेकिन, बाद में यह विकास की दौड़ में पिछड़ गया. पूर्वोत्तर सांस्कृतिक विरासत के रूप में भी देश के लिए महत्वपूर्ण है. हर दृष्टि से पूर्वोत्तर को भारत के बराबर किए बगैर विकास की बात नहीं हो सकती है.