India Wins Bronze Medal: ओलंपिक हॉकी में भारत ने जीता अपना 12वां मेडल, जाने भारत ने और किन ओलंपिक में जीते हैं पदक
ABP News
India Wins Bronze Medal: भारत ने 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का मेडल जीता है. इसके साथ ही ओलंपिक हॉकी में भारत के मेडल की संख्या 12 हो गई है. इनमें 8 गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
India Wins Bronze Medal: भारतीय हॉकी टीम ने आज एक बार फिर बेहतरीन हॉकी का खेल दिखाते हुए जर्मनी को एक बेहद ही रोमांचक मुक़ाबले में 5-4 के अंतर से मात दे दी और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत ने 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का मेडल जीता है. इस से पहले भारत ने वासुदेवन भास्करन की कप्तानी में 1980 के मॉस्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. इसके साथ ही ओलंपिक हॉकी में भारत के मेडल की संख्या 12 हो गई है. इनमें 8 गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. ऐसा करने वाली भारत दुनिया की इकलौती हॉकी टीम है.More Related News