
India Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते भी हो सकती है जोरदार बारिश, कोंकण क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी
ABP News
Weather Updates: मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं कोंकण क्षेत्र के लिए यैलो अलर्ट जारी किया गया है.
नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है जबकि अगले पांच से छह दिनों में भारी बारिश हो सकती है. बारिश के कारण जहां लोगों को उमस और तापमान से राहत मिलेगी तो वहीं जल भरवा के कारण लोगों को समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक देश के अलग-अलग राज्यों में भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि महाराष्ट्र के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से कोंकण क्षेत्र के लिए यैलो अलर्ट जारी किया गया है.More Related News