
India vs Sri Lanka 2nd t20i, Live Score: भारतीय टीम के सामने मुश्किल ही मुश्किलें, टॉस के बाद साफ होगी इलेवन की स्थिति
NDTV India
India vs Sri Lanka 2nd T20I Live Match Score:क्रुणाल पंड्या के एक दिन पहले ही कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम धवन के लिए हालात श्रीलंका में अब से कुछ ही देर बाद खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में हालात बहुत ही मुश्किल हो चले हैं.
क्रुणाल पंड्या के एक दिन पहले ही कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम धवन के लिए हालात श्रीलंका में अब से कुछ ही देर बाद खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में हालात बहुत ही मुश्किल हो चले हैं. कई खिलाड़ी इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं क्योंकि जो भी क्रुणाल के संपर्क में आया है, वह आइसोलेशन में भेज दिया गया है. दीपक चाहर और मनीष पांडे भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. टॉस कुछ ही देर में होने जा रहा है और तब इलेवन साफ होगी. कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि जो खिलाड़ी क्रुणाल के संपर्क में थे, वे इस मैच में नहीं खेलेंगे. द्रविड़ ने कहा कि सेलेक्ट करने के लिए उनके पास 11 ही खिलाड़ी उपलब्ध हैं और इसमें कोई शर्मिंदगी वाली स्थिति नहीं है क्योंकि हालात ही ऐसे हैं.बहरहाल, सच यह है कि टीम के लिहाज से ही नहीं, अब सीरीज पर कब्जा करने के पहलू से भी भारत की मुश्किलें बढ़ चली हैं. यह देखने वाली बात होगी कि टॉस के बाद भारतीय इलेवन का हिस्सा कौन-कौन सा खिलाड़ी बनता है. आप इंतजार कीजिए, टॉस होने ही जा रहा है.More Related News