
India vs Sri Lanka 1st T20I: भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा- 'सूर्यकुमार को बल्लेबाजी करते देखने में आता है मजा'
ABP News
India vs Sri Lanka 1st T20I: भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने मैच के बाद सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि, सूर्यकुमार जिस अंदाज में शॉट खेलते हैं वो देखने लायक होता है.
India vs Sri Lanka 1st T20I: भारत ने कल कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 38 रनों से हरा दिया. भारत की इस जीत में सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार ने अहम भूमिका निभाई. सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में पांच चौकें और दो छक्के लगाए. भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने मैच के बाद सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की. धवन के अनुसार, सूर्यकुमार को बल्लेबाजी करते देखना एक अलग ही अनुभव है. उन्हें मैदान के चारों तरफ शॉट खेलते देखने में बेहद मजा आता है. मैच के बाद प्राइज सेरेमनी में धवन ने कहा, "सूर्यकुमार एक बेहद ही शानदार खिलाड़ी हैं. उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने में बहुत मजा आता है. हमारी पारी के दौरान उन्होंने मेरे ऊपर से सारा दबाव हटा दिया. वो जिस तरह से और जिस अंदाज में शॉट खेलते हैं वो देखने लायक होता है."More Related News