
India vs South Africa: सेंचुरियन की पिच पर चल सकता है टीम इंडिया के इन तेज गेंदबाजों का जादू, भारत की जीत का रास्ता होगा आसान
ABP News
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
India vs South Africa Centurion: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाना है. इस मैदान के लिए टीम इंडिया को एक खास रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा. भारतीय क्रिकेट टीम को अपने बॉलिंग अटैक में बेस्ट प्लेयर्स को मौका देना होगा. अगर सेंचुरियन के स्टेडियम की पिच की बात करें तो वह तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. लिहाजा टीम इंडिया को अनुभवी बॉलर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा के साथ-साथ मोहम्मद सिराज को मौका देना चाहिए.
जसप्रीत बुमराह - बुमराह ने जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलते हुए टेस्ट मैचों में डेब्यू किया. इस मैच में बुमराह ने 4 विकेट झटके थे. वहीं इस सीरीज में उन्होंने 7 विकेट लिए थे. इसके बाद वे कई बार घातक गेंदबाजी से भारत की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं. बुमराह ने अब तक 24 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 101 विकेट लिए हैं. बुमराह 6 बार पांच-पांच विकेट ले चुके हैं. भारत को इस बार भी बुमराह जीत दिलवा सकते हैं.