India vs South Africa: विदेशी मैदानों पर भी बल्लेबाजों के लिए 'काल' साबित हुए हैं जसप्रीत बुमराह ने, आंकड़े हैं गवाह
ABP News
बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका में खेलते हुए अब तक 23 विकेट लिए हैं.
India vs South Africa Jasprit Bumrah Performance: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह से ज्यादा उम्मीद होगी. बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो कि भारत के साथ-साथ विदेशी जमीन पर भी बल्लेबाजों के लिए काल साबित होते हैं. उन्होंने इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मैदानों में कई बार खतरनाक गेंदबाजी की है. लिहाजा इस बार भी बुमराह से करिश्माई प्रदर्शन की उम्मीद होगी. आइए एक नजर डालते हैं बुमराह के अब तक के विदेशी मैदानों के रिकॉर्ड पर...
राइट आर्म फास्ट बॉलर बुमराह 2018 में भारत के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में 14 विकेट झटके थे. इस दौरे पर भारत ने पहला टेस्ट मैच जनवरी 2018 में केपटाउन में खेला था. इस मुकाबले में बुमराह ने 30.2 ओवर फेंके और इस दौरान 4 विकेट लिए. इसके बाद अगले मैच में उन्होंने 3 विकेट झटके. इस टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 7 विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने 39.5 ओवर्स फेंके और 111 रन दिए थे.