
India vs South Africa: जब दक्षिण अफ्रीका में 379 मिनटों तक क्रीज पर टिके रहे विराट कोहली, इस बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
ABP News
विराट कोहली ने जनवरी 2018 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 153 रनों की शानदार पारी खेली थी.
India vs South Africa Test Match Virat Kohli: टीम इंडिया 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में भारतीय खेमे की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली पर ज्यादा होगी. विराट के पास दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है. वे वहां की स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ भी हैं. विराट के पास इस दौरे पर इतिहास दोहराने का मौका है. उनके पास मौका है अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने का. उन्होंने जनवरी 2018 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 153 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान विराट 379 मिनटों तक क्रीज पर टिके रहे थे. हालांकि एक बेहतरीन पारी के बाद वे कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए थे.
दरअसल टीम इंडिया साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई थी. यहां उसे 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी. इस दौरे पर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच सेंचुरियन में 13 जनवरी से शुरू हुआ. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया. इस दौरान उन्होंने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 335 रन बनाए. इसके बाद भारतीय टीम पहली पारी खेलने उतरी. भारत की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही. ओपनर लोकेश राहुल महज 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान विराट कोहली बैटिंग करने उतरे.