![India vs New Zealand WTC Final Live Score: आखिरी दिन का खेल शुरू, नजर विराट और पुजारा की एप्रोच पर](https://c.ndtvimg.com/2021-06/30ekt8mg_virat-kohli_625x300_22_June_21.jpg)
India vs New Zealand WTC Final Live Score: आखिरी दिन का खेल शुरू, नजर विराट और पुजारा की एप्रोच पर
NDTV India
Ind vs NZ WTC Final live Score 2021: पांचवें दिन की बात करें, तो मंगलवार को भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 62 रन बनाए थे. और तब भारत 32 रन की बढ़त पर था. कप्तान विराट कोहली 8 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे. न्यूजीलैंड को पहली पारी मे 249 रन पर समेटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में में अपने दो विकेट गंवाएं. दूसरे आउट होने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा (30) रहे, जो विकेट पर निगाहें जमने के बाद साउदी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करा दिया गए. रोहित से पहले भारत ने शुबमन गिल के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया.
WTC Final live updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथंंप्टन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंंपियनशिप फाइनल मुकाबले में आज आखिरी दिन का खेल शुरू हो गया है. आखिरी दिन सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि भारत किस रवैये के साथ मैदान पर उतरेगा. उनकी बल्लेबाजी की क्या एप्रोच होगी? क्या विराट और पुजारा की बल्लेबाजी में परिणाम की ललक दिखायी पड़ेगी? और यही एप्रोच ही इस मुकाबले को रोमांच का तत्व प्रदान करेगा. आज योजना 98 ओवर के खेल की है. बारिश की कोई संभावना या भविष्यवाणी नहीं है. ऐसे में यह देखना होगा कि भारत कितने ओवर बैटिंग खेल कर न्यूजीलैंड को हासिल करने के लिए क्या लक्ष्य प्रदान करता है. पांचवें दिन की समाप्ति पर भारत का स्कोर 2 विकेट पर 64 रन था. विराट कोहली 8 और पुजारा 12 रन बनाकर नाबाद थे.More Related News