![India vs New Zealand, T20 World: भारत अगर आज न्यूज़ीलैंड से हार गया तो क्या होगा?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/17776/production/_121281169_b4417f43-57bd-41cb-b027-5a32b752a1f3.jpg)
India vs New Zealand, T20 World: भारत अगर आज न्यूज़ीलैंड से हार गया तो क्या होगा?
BBC
टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में पाकिस्तान से भारत की हार के बाद सेमीफ़ाइनल की राह मुश्किल हो गई है. आज न्यूज़ीलैंड से भारत को भिड़ना है. दोनों टीमों के लिए इस मैच में जीत बेहद अहम है.
टी20 विश्व कप मुक़ाबले में आज भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच बेहद अहम होने जा रहा है.
भारत ने हाल ही में पाकिस्तान की टीम से मिली बहुत बुरी हार का सामना किया है.
ऐसे में विश्व कप के आने वाले मुक़ाबलों को लेकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि पिछले मैच में जो गलतियां थीं वो ठीक की जाएंगी.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स से उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ मैच में कहाँ चूक हुई, टीम इसे समझती है.
दुबाई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मैच में भारतीय टीम 10 विकेट से हार गई और पाकिस्तान ने इतिहास रच दिया. विश्व कपों में पाकिस्तान से भारत की यह पहली हार थी.