
India vs New Zealand, T20 World: न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ आज हार्दिक पांड्या या शार्दुल खेलेंगे?
BBC
पाकिस्तान से हारने के बाद टीम में बदलाव की मांग उठाई गई थी, क्या कोहली और धोनी ये मांग मानेंगे?
भारतीय क्रिकेट टीम आज शाम साढ़े सात बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी टी20 विश्व कप के एक बेहद रोमांचक मैच में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ उतरेगी.
इसे टीम इंडिया के लिए एक करो या मरो जैसी स्थिति वाला मैच क़रार दिया गया है क्योंकि इस मैच को जीतने भारत के सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी.
अब तक ये माना जा रहा है कि इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की सफल रणनीति 'सीएसके टैम्पलेट' को आजमाया जाएगा.
भारतीय क्रिकेट की भाषा में सीएसके टैम्पेलट का आशय एक हार के बाद टीम में बदलाव नहीं करने की रणनीति से है. यही नहीं, इस रणनीति के तहत जब तक बहुत ज़रूरत न हो तब तक टीम में बदलाव न लाया जाता है.
हालांकि, आज के मैच में अगर कोई खिलाड़ी खेलने के लिए फिट नहीं होता है तो टीम के 11 खिलाड़ियों में कोई बदलाव दिख सकता है.