India VS New Zealand Final: पूनम पांडे ने फिर दिया बड़ा बयान, भारत की जीत पर कही Strip की बात
ABP News
Poonam Pandey Strip: पूनम पांडे ने न्यूजीलैंड और भारत के क्रिकेट मैच के दौरान एक बार फिर से स्ट्रिप करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. इश दौरान पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे भी उनके साथ ही थे.
Poonam Pandey Strip: अभिनेत्री पूनम पांडे ने एक बार फिर से बड़ा और विवादित बयान दे दिया है. पूनम पांडे का कहना है कि भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट मुकाबले में भारत की जीत पर देश को चीयर करने के लिए वो स्ट्रिप करेंगीं. ये पहली बार नहीं है जब पूनम पांडे ने यूं भारत की जीत पर स्ट्रिप करने का एलान किया है बल्कि इससे पहले भी पूनम ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप में ये बयान दिया था. स्पॉटबॉय से बातचीत में पूनम पांडे ने कहा, 'क्रिकेट चालू है? लोग क्रिकेट खेल रहे हैं? और अगर ऐसा हो रहा है तो क्या मैं फिर कहूं कि अगर भारत इस बार जीत गया तो मैं कपड़े उतार दूंगी? मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं घर वापस जाऊंगी. मैं जांच करूंगी और अगर पॉसिबल हुआ तो विवाद के बारे में सोचूंगी,”More Related News