India vs Nepal in Asia Cup 2023: एशिया कप में बारिश फिर बिगाड़ सकती है टीम इंडिया का खेल, जानिए नेपाल से मैच रद्द हुआ तो क्या होगा
AajTak
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने अपना पहला मैच शनिवार (2 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जो बारिश के कारण धुल गया. अब टीम इंडिया को दूसरा और अहम मुकाबला सोमवार (4 सितंबर) को नेपाल के खिलाफ खेलना है. इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. जानिए यदि यह मैच रद्द होता है तो क्या होगा?
India vs Nepal in Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज कर दिया है. टीम ने शनिवार (2 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला, जो बारिश के कारण धुल गया. यानी मैच का नतीजा नहीं निकल सका और दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट दिया गया.
इस मैच के रद्द होने के साथ ही पाकिस्तान टीम सुपर-4 में पहुंच गई है. ग्रुप-ए में पाकिस्तान के 3 अंक हैं. जबकि भारतीय टीम के अभी एक ही पॉइंट है. नेपाल ने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 238 रनों से हारा था. ऐसे में उसके अभी कोई अंक नहीं हैं.
क्या मैच रद्द होने पर भारतीय टीम क्वालिफाई करेगी?
अब भारतीय टीम को अपना दूसरा मैच नेपाल के साथ ही खेलना है. यह मैच सोमवार (4 सितंबर) को पल्लेकेल में खेला जाएगा. यदि यह मैच भारतीय टीम जीतती है, तो सुपर-4 में पहुंच जाएगी. मगर पल्लेकेल का मौसम बेहद खराब नजर आ रहा है.
सोमवार को पल्लेकेल में बारिश की आशंका 89 प्रतिशत है. ऐसे में मैच धुलने की भी पूरी आशंका है. यदि ऐसा होता है और बारिश के कारण मैच रद्द होता है, तो क्या होगा? यह सवाल भी फैन्स के मन में होगा. बता दें कि यदि मैच रद्द होता है तो भारत और नेपाल को 1-1 अंक बराबर दिया जाएगा. ऐसी स्थिति में भी भारतीय टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.
पल्लेकेल में बारिश की आशंका 89 प्रतिशत
अमेरिका में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी और अन्य पर सरकारी ऊर्जा का ठेका हासिल करने के लिए 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वतखोरी की योजना बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को निराधार बताया है. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर और छह अन्य के खिलाफ आरोप लगाया है.