
India vs England, 4th T20I: क्या फ्लॉप केएल राहुल की होगी प्लेइंग XI से छुट्टी, भारत के लिए करो या मरो वाला मुकाबला
NDTV India
India Vs England 4th T20I: चौथे टी-20 में केएल राहुल के खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है. यानि सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना है, वैसे टीम के कप्तान कोहली (Kohli) ने उम्मीद जताई है कि केएल राहुल जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे, लेकिन चौथे टी-20 में राहुल (KL Rahul) बने रहेंगे या नहीं, इसको लेकर स्पष्टता कोहली ने नहीं दी है.
India vs England 4th T20I: तीन में से दो मैचों में उम्मीद के मुताबित प्रदर्शन करने में नाकाम रहा भारत गुरुवार को यहां चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड की मजबूत टीम के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगा. भारतीय टीम साथ ही चाहेगी कि अगर वह टॉस गंवाती है तो यह मैच के नतीजे में निर्णायक साबित नहीं हो. मौजूदा सीरीज में अब तक टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने आसान जीत दर्ज की हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली हालांकि लगातार अच्छे प्रदर्शन की जरूरत पर जोर देते रहे हैं. उनका कहना है इस साल घरेलू सरजमीं पर होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए टीम लक्ष्य का पीछा करे या पहले बल्लेबाजी करे, उसे अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.More Related News