
India vs England 2nd Test Live, Day 2: कुछ ही देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, केएल राहुल पर है सभी की नजर
NDTV India
India vs England 2nd Test, Day 2 Live: पहले दिन आखिरी सेशन का और पूरे दिन का आकर्षण केएल राहुल रहे, जिन्होंने एक छोर पर बहुत ही उम्दा बैटिंग की नहीं की, बल्कि वह पहले दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद लौटे और पलड़ा उन्होंने भारत की तरफ झुका दिया. और यह पलड़ा झुकाने में दूसरे ओपनर रोहित शर्मा (83) रन की पारी का भी योगदान रहा, जो अनलकी रहे और डिजर्विंग शतक नहीं बना सके. दिन की समाप्ति पर राहुल के साथ दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे 22 गेंदों पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड के लिए एंडरसन ने 2 और रॉबिंसन ने 1 विकेट लिया
England vs India 2nd Test, Day 2: इंग्लैंड के खिलाफ वीरवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल अब से कुछ ही देर बाद शुरू होने जा रहा है. पहले दिन के खेल में ज्यादातर समय भारत का दबदबा रहा था. भारत के लिए यह दिन बनाया ओपनर केएल राहुल (नाबाद 127) ने, जिनकी एक उम्दा पारी से भारत पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 276 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा. आज भी शुरुआती सेशन भारत के लिए खासा अहम होने जा रहा है और इस सेशन में केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे की एप्रोच देखने लायक होगी. वीरवार को रोहित के आउट होने के बाद राहुल ने थोड़ा आक्रामक होने की कोशिश की थी.More Related News