India vs England 2nd Test - Day 3: टिककर खेलना होगा टीम इंडिया को, इंग्लैंड के लिए बेहद मुश्किल हैं हालात
NDTV India
चेन्नई में चेपक मैदान पर रविवार को ढेरों विकेट गिरे और भारतीय टीम के पहली पारी में दो विकेटों के अलावा समूची इंग्लैंड टीम और फिर दूसरी पारी में भारतीय टीम का एक विकेट मिलाकर कुल 15 विकेट गिरे. भारत ने पहली पारी के आधार पर 195 रनों की बढ़त हासिल की, और फिर दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए, जिनकी बदौलत तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया को कुल 249 रन की बढ़त हासिल है.
रविचंद्रन अश्विन के करियर में 29वीं बार लिए गए 5-विकेट हॉल की बदौलत मेज़बान भारतीय टीम ने मेहमान इंग्लैंड टीम के खिलाफ पहली पारी में 195 रनों की शानदार बढ़त से आगे खेलना शुरू किया, और मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट गंवाकर 54 रन बना लिए थे. अब तीसरे दिन सोमवार को टीम इंडिया को टिककर खेलना होगा, और अगर उन्होंने चौथी पारी में इंग्लैंड को 400 रन का भी 400 टारगेट दे डाला, तो मेहमान टीम का जीतना बेहद मुश्किल होगा.More Related News