India vs Corona Conclave 2.0: संकट की घड़ी में सबको साथ लेकर चलने की कोशिश कर रहे-जायडस वेलनेस
ABP News
India vs Corona Conclave 2.0:एबीपी न्यूज के कॉरपोरेट कॉनक्लेव में में जायडस वेलनेस के सीईओ तरुण अरोड़ा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सबको साथ लेकर चलने की कोशिश कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी से हमने ये सीखा है कि बाहरी स्थितियों को हम कंट्रोल नहीं कर सकते लेकिन उसका हम कैसे जवाब देते हैं, वो अहम है
कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश एकजुट है और इस संकट की घड़ी में कॉर्पोरेट जगत भी पूरा साथ दे रहा है और अहम भूमिका निभा रहा है. जायडस वेलनेस कंपनी ने भी महामारी के इस दौर में जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने की कोशिश की है इसके साथ ही कंपनी ने अपने स्टाफ का भी पूरा ध्यान रखा है. एबीपी न्यूज का कॉरपोरेट ई कॉनक्लेवMore Related News