India Vs Corona 2.0, e-Conclave Live Updates: कैलॉग इंडिया के मोहित आनंद ने बताया कंपनी का कोविट फाइल प्लान
ABP News
देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है, इस जंग में कॉर्पोरेट जगत भी बड़ी भागीदारी निभा रहा है. आज दिनभर एबीपी न्यूज़ पर कॉर्पोरेट जगत की बड़ी हस्तियां होंगी. जो यह बताएंगी कि कोरोना के इस संकट काल में उन्होंने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया.
देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है, इस जंग में कॉर्पोरेट जगत भी बड़ी भागीदारी निभा रहा है. आज दिनभर एबीपी न्यूज़ पर कॉर्पोरेट जगत की बड़ी हस्तियां होंगी. जो यह बताएंगी कि कोरोना के इस संकट काल में उन्होंने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया. कौन कौन मेहमान होंगे शामिल?10.00 बजे- एमजी मोटर्स – राजीवा छाबा10.30 बजे- केलॉग – मोहित आनंद10.30 बजे दूसरा सेगेमेंट- आईपीजी11.00 बजे-जायडस वेलनेस– तरुण अरोड़ा11.30 बजे-गोदरेज- सुनील कटारिया12.30 बजे- उदय फाउंडेशन – राहुल वर्मा, ऑक्सफैम – अमिताभ बेहर, एक्शन एड- संदीप छाछड़ा1 बजे- हीरो इंश्योरेंस – संजय राधाकृष्ण13.15 बजे– अमूल- आरएस सोढ़ी13.30 बजे– पारुल यूनिवर्सिटी- गीतिका पटेल 2.00 बजे- जाय इ बाइक्स- यतिन गुप्तेMore Related News