India-UAE Summit: भारत-यूएई ने जारी किया साझेदारी का विजन दस्तावेज, जानें 10 बड़ी बातें
ABP News
India-UAE Virtual Summit: भारत और यूएई के बीच भविष्य की साझेदारी का खाका तय करता विजन दस्तावेज बीते कुछ सालों में भारत और यूएई के बीच बढ़ी करीबी का भी नया सबूत है.
India-UAE Virtual Summit: भारत और यूएई ने अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने और आपसी फायदे का नया रोडमैप बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नायहान (Mohammed bin Zayed Al Nahyan) के बीच हुई वर्चुअल बैठक में दोनों मुल्कों ने जहां व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते समेत अनेक करारनामों पर दस्तखत किए. वहीं साझा विजन दस्तावेज भी जारी किया.
भारत और यूएई के बीच भविष्य की साझेदारी का खाका तय करता विजन दस्तावेज बीते कुछ सालों में भारत और यूएई के बीच बढ़ी करीबी का भी नया सबूत है. तो आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर इस विजन दस्तावेज की 10 बड़ी बातें क्या हैं.