
India U19 WC Squad: BCCI ने अंडर-19 विश्व कप के लिए Team India का किया एलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
ABP News
U19 WC 2022: अंडर-19 विश्व कप का आयोजन 14 जनवरी से किया जाएगा. भारतीय टीम चार बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीत चुकी है. इस बार भी टीम खिताब की दावेदार है.
Team India: अंडर-19 विश्व कप (U19 WC 2022) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. बीसीसीआई (BCCI) की ऑल इंडिया जूनियर सिलेक्शन कमेटी ने रविवार शाम 17 सदस्य टीम घोषित कर दी. इस बार टीम की कमान दिल्ली के खिलाड़ी यश धुल (Yash Dhull) को सौंपी गई है, जबकि एसके रशीद को उप कप्तान बनाया गया है. इस विश्व कप का आयोजन आगामी 14 जनवरी से 5 फरवरी तक किया जाएगा. विश्व कप का यह 14वां संस्करण है, जिसमें 16 टीमें हिस्सा लेकर खिताब जीतने की कोशिश करेंगी. अब तक भारतीय टीम चार बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीत चुकी है और इस बार भी वह इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार है.
अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीमयश धुल (कप्तान), एसके रशीद (उपकप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, निशांत सिंधु, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना, आराध्या यादव (विकेटकीपर), राज अंगद बाव, मानव पारखी, कौशल तांबे, आरएस हैंगरगेकर, वासु वत्सो, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार, गर्व सांगवान.