
India Tour Of England: कोरोना की वजह से प्रैक्टिस मैच को लेकर अहम फैसला, इस बात पर लगी पाबंदी
ABP News
India Tour Of England: इंडिया और काउंटी सिलेक्ट इलेवन के बीच 20 जुलाई से प्रैक्टिस मैच का आयोजन होने जा रहा है. कोरोना के चलते इस प्रैक्टिस मैच को लेकर अहम फैसला लिया गया है.
India Tour Of England: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी है. टीम के एक खिलाड़ी और एक स्टाफ मेंबर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा तीन और मेंबर्स को आइसोलेशन में रखा गया है. लेकिन इसी बीच 20 जुलाई से इंडिया का काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलना तय हो गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए प्रैक्टिस मैच का आयोजन मैदान पर बिना दर्शकों के ही होगा. इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीच चार अगस्त से शुरू होगी. टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच को काफी अहम माना जा रहा है. बीसीसीआई की अपील पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने प्रैक्टिस मैच का आयोजन करवाने का फैसला किया है. प्रैक्टिस मैच 20 जुलाई से रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा. डरहम क्रिकेट ने इसकी पुष्टि की. डरहम काउंटी क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अमीरात रिवरसाइड भारत और काउंटी चैंपियनशिप एकादश के बीच अभ्यास मैच की मेजबानी करेगा."More Related News