India squad for Australia Tests: मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए क्यों हुए बाहर? इन 3 नए खिलाड़ियों को मौका... टीम इंडिया के सेलेक्शन की 7 बड़ी बातें
AajTak
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जिस भारतीय टीम का ऐलान हुआ है, उसमें मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को शामिल नहीं किया गया है, बल्कि उनकी जगह 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिला है. आइए आपको बताते हैं इस टीम के सेलेक्शन से जुड़ी 7 खास बातें...
India announce squad for Australia Tests , BGT Trophy: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Team India for Border-Gavaskar Trophy) के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन में कई चौंकाने वाली बातें दिखी हैं.
खास बात यह है कि मोहम्मद शमी को टीम में नहीं चुना गया है, जो हाल में बेंगलुरु टेस्ट के बाद असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए थे. खुद शमी भी लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह बात जाहिर करने की कोशिश कर रहे हैं कि अब वह फिट हो चुके हैं, ऐसे में उनका सेलेक्शन क्यों नहीं हुआ, यह समझ से परे है.
अगर शमी इंजर्ड थे तो इस बात की जानकारी BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) को 25 अक्टूबर को जारी प्रेस रिलीज में देनी चाहिए थी. जोकि उसमें नहीं है. दरअसल, BCCI की प्रेस रिलीज में कुलदीप यादव की इंजरी को लेकर जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें ग्रोइन की पुरानी समस्या के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रेफर कर दिया गया था. न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल रहे अक्षर पटेल को भी जगह नहीं मिली है.
भारत ने 22 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के पांच टेस्ट मैचों के दौरे के लिए तीन नए खिलाड़ियों अभिमन्यु ईश्वरन, तेज गेंदबाज हर्षित राणा और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को अपनी 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. बीसीसीआई ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद टीम में ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर शामिल रहेंगे.
तो अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू... रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में टीम की अगुआई करेंगे और जसप्रीत बुमराह उनके उप-कप्तान होंगे, रोहित निजी कारणों से पहले दो टेस्ट में से एक से बाहर रहने के कारण है. ऐसे में 29 वर्षीय अभिमन्यु इस दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. वह 2022 में बांग्लादेश में भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं, ईश्वरन इस समय शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने दलीप ट्रॉफी में दो शतक, ईरानी ट्रॉफी में एक और शतक बनाया और रणजी ट्रॉफी सत्र की शुरुआत बंगाल के लिए शतक से की.
Why India Lost Pune Test Vs New Zealand: पुणे टेस्ट में भारतीय टीम भले ही 359 रन चेज कर रही थी, लेकिन एक समय वह इस मैच को जीतने की स्थिति में थी. यशस्वी जायसवाल जब तक विकेट पर थे, ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया जीत जाएगी. लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय टीम के विकेट लगातार गिरते चले गए और भारत को मैच में हार के साथ सीरीज में भी पराजय मिली.
IND vs NZ 2nd Test Day 3: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जारी है. भारत को जीत के लिए 359 रनों का टारगेट मिला है. वैसे भारतीय जमीन पर केवल एक बार 300 रनों से ज्यादा का टारगेट सफलतापूर्वक चेज हो पाया है. यह इतिहास भारतीय टीम ने ही रचा था. क्या ऐसा पुणे में रिपीट होगा, यह देखने वाली बात होगी?
IND vs NZ 2nd Test Day 3 Scorecard: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जारी है. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी चल रही है. भारतीय टीम की पहली पारी 156 रनों पर सिमट गई. मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे. मैच के लाइव अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
WTC Latest Points Table: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे में चल रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्थिति कुछ ठीक नहीं है. WTC फाइनल के लिहाज से इस मैच का काफी महत्व है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी पॉइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी है.
ACC मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप का यह छठा सीजन है. अबकी बार इस टूर्नामेंट में छह टीमों ने भाग लिया है. ग्रुप-ए में बांग्लादेश-ए, श्रीलंका-ए, अफगानिस्तान-ए और हॉन्ग कॉन्ग को रखा गया था. वहीं ग्रुप-बी में भारत-ए के अलावा पाकिस्तान-ए, मेजबान ओमान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल रहे. दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं.