India squad for Australia Tests: मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए क्यों हुए बाहर? इन 3 नए खिलाड़ियों को मौका... टीम इंडिया के सेलेक्शन की 7 बड़ी बातें
AajTak
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जिस भारतीय टीम का ऐलान हुआ है, उसमें मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को शामिल नहीं किया गया है, बल्कि उनकी जगह 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिला है. आइए आपको बताते हैं इस टीम के सेलेक्शन से जुड़ी 7 खास बातें...
India announce squad for Australia Tests , BGT Trophy: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Team India for Border-Gavaskar Trophy) के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन में कई चौंकाने वाली बातें दिखी हैं.
खास बात यह है कि मोहम्मद शमी को टीम में नहीं चुना गया है, जो हाल में बेंगलुरु टेस्ट के बाद असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए थे. खुद शमी भी लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह बात जाहिर करने की कोशिश कर रहे हैं कि अब वह फिट हो चुके हैं, ऐसे में उनका सेलेक्शन क्यों नहीं हुआ, यह समझ से परे है.
अगर शमी इंजर्ड थे तो इस बात की जानकारी BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) को 25 अक्टूबर को जारी प्रेस रिलीज में देनी चाहिए थी. जोकि उसमें नहीं है. दरअसल, BCCI की प्रेस रिलीज में कुलदीप यादव की इंजरी को लेकर जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें ग्रोइन की पुरानी समस्या के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रेफर कर दिया गया था. न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल रहे अक्षर पटेल को भी जगह नहीं मिली है.
भारत ने 22 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के पांच टेस्ट मैचों के दौरे के लिए तीन नए खिलाड़ियों अभिमन्यु ईश्वरन, तेज गेंदबाज हर्षित राणा और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को अपनी 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. बीसीसीआई ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद टीम में ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर शामिल रहेंगे.
तो अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू... रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में टीम की अगुआई करेंगे और जसप्रीत बुमराह उनके उप-कप्तान होंगे, रोहित निजी कारणों से पहले दो टेस्ट में से एक से बाहर रहने के कारण है. ऐसे में 29 वर्षीय अभिमन्यु इस दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. वह 2022 में बांग्लादेश में भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं, ईश्वरन इस समय शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने दलीप ट्रॉफी में दो शतक, ईरानी ट्रॉफी में एक और शतक बनाया और रणजी ट्रॉफी सत्र की शुरुआत बंगाल के लिए शतक से की.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.