
India Schedule, Tokyo Olympic: ओलंपिक में भारत के ये खिलाड़ी कल दिखाएंगे दम, यहां देखें पूरा शेड्यूल
ABP News
India Schedule, Tokyo Olympic Matches List: जब भारतीय खिलाड़ी खेलने उतरेंगे, तो उनकी निगाहें देश के लिए पदक जीतने पर होंगी.
India Schedule, Tokyo Olympic : खेलों के महाकुंभ एक सप्ताह पूरा हो चुका है. अब तक भारत के खाते में सिर्फ एक मेडल है. ऐसे में शनिवार को कई खिलाड़ी देश के लिए मेडल पक्का करने के इरादे से ओलंपिक में उतरेंगे. पीवी सिंधु से सेमीफाइनल मुकाबले में पूरे देश को उम्मीद है. अगर वे सेमीफाइनल में जीतीं, तो भारत का दूसरा पदक पक्का हो जाएगा. उनके अलावा भी कई खिलाड़ी मैदान पर जोर-आजमाइश करते नजर आएंगे. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के शनिवार के कार्यक्रम पर एक नजर डाल लेते हैं. तीरंदाजी सुबह 7.18 बजे तीरंजादी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला भारत की अतनु दास जापान की ताकाहारू फुरुकावा के साथ होगा.More Related News