
India's Best Dance 2: एक शख्स के कहने पर 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में शो के होस्ट Manish Paul ने चला दी Dharmendra पर 'गोली', जानिए क्या हुआ?
ABP News
India's Best Dance 2: डांस रियल्टी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में इस हफ्ते जमकर धमाल मचने वाला है. शो में बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंन्द्र और वेटर्न एक्ट्रेस आशा पारेख की जोड़ी दिखाई देगी.
India's Best Dance 2: डांस रियल्टी शो इंडियाज बेस्ट डांसर इस हफ्ते जमकर धमाल मचने वाला है. शो में बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंन्द्र और वेटर्न एक्ट्रेस आशा पारेख की जोड़ी स्पेशल गेस्ट के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं. धर्मेन्द्र की मौजूदगी में शो बेहद धमाकेदार रहने वाला है जहां एक तरफ धर्मेन्द्र, आशा पारेख के साथ रील रोमांस को फिर से दोहराते नजर आएंगे तो वहीं दूसरी तरफ शो के कंटेस्टेंट द्वारा उनके लिए तैयार की गई खास परफॉर्मेंस को देखकर वो इमोशनल भी होते नजर आएंगे, लेकिन शो में अचानक उस वक्त ट्विस्ट दिखाई देगा जब एक शख्स के कहने पर शो के होस्ट मनीष पॉल उनके ऊपर गोली चला देंगे.
दरअसल इस शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें मनीष पॉल एक शख्स का जिक्र करते हुए कहते हैं कि उन्हें लगता है कि बॉलीवुड में सब कुछ नकली होता है. इसके बाद वो धर्मेन्द्र से कहता है कि आपकी फिल्म लोहा में जब विलेन आपको गोली मारता है तो आप हाथ से ही उसे रोक लेते हैं, क्या ऐसा असलियत में हो सकता है? इसके बाद धर्मेन्द्र उनके चैलेंज को लेते है, और कहते हैं कि चलिए मैं ये करके दिखाता हूं. इसके बाद मनीष पॉल स्टेज पर बंदूक लेकर पहुंचते हैं ये देखते है शो की जज गीता कपूर और मलाइका अरोड़ा दोनों डर जाती है और मनीष उनकी और गोली चला देते हैं.