India Railway: तेजस के रैक से चलेगी राजेंद्रनगर-नई दिल्ली राजधानी, सभी गेट बंद होने के बाद ही खुलेगी ट्रेन
ABP News
IRCTC: तेजस रैक से 02309/02310 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन एक सिंतबर 2021 से शुरू हो सकता है. हर कोच में सीसीटीवी कैमरे हैं.
पटनाः पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) की सबसे प्रतिष्ठित और प्रीमियम ट्रेनों में से एक 02309/02310 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) स्पेशल ट्रेन के मौजूदा एलएचबी रैक को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तेजस रैक (Tejas Rake) में बदलने का निर्णय लिया गया है. इस बदलाव से पटना से दिल्ली का सफर यात्रियों के लिए सुखद यात्रा अनुभव होगा. तेजस रैक से 02309/02310 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन एक सिंतबर 2021 से शुरू हो सकता है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने इसकी जानकारी दी. यह तेजस का रैक ऑटोमेटिक प्लग इनडोर प्रणाली से युक्त है. इसके तहत सभी प्रवेश द्वार केंद्रीकृत रूप से नियंत्रित होंगे और सभी प्रवेश द्वार के बंद होने तक ट्रेन नहीं चलेगी. यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के दृष्टिकोण से यह काफी महत्वपूर्ण है. हर कोच में सीसीटीवी कैमरे हैं. यात्रियों को यात्रा संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाएं जैसे अगला स्टेशन, शेष दूरी, आगमन/प्रस्थान का अपेक्षित समय, विलंब और सुरक्षा संबंधी संदेश के लिए हर कोच के अंदर दो एलसीडी डिस्प्ले लगाए गए हैं.More Related News