India Pakistan Match: BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कश्मीर में हुई हत्याओं की निंदा की, भारत-पाक मैच को लेकर दिया ये बड़ा बयान
ABP News
ICC T20 World Cup Update: कांग्रेस नेता और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि जहां तक भारत-पाकिस्तान मैच का सवाल है तो ये आईसीसी के अंतराष्ट्रीय समझौते के तहत होता है.
ICC T20 World Cup Update: बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि कश्मीर में जो हत्याएं हो रही हैं, वह दुखद है, हम निंदा करते हैं. जहां तक भारत-पाकिस्तान मैच का सवाल है, तो यह ICC के अंतरराष्ट्रीय समझौते के तहत होता हैं, उसमें हम किसी भी देश के साथ खेलने से मना नहीं कर सकते हैं. आईसीसी का टूर्नामेंट को खेलना होता है.
बता दें कि राजीव शुक्ला का बयान ऐसे समय में आया है जब भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कश्मीर में बिहार के 2 लोगों की आतंकियों द्वारा हत्या पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि वहां(कश्मीर) गैर कश्मीरी राज्य के लोगों की हत्या हुई वह दुखद है. पाकिस्तान भारत में आतंक बढ़ाने का जो प्रयास कर रहा, कुछ ऐसी चीज़ें (T-20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच) रुकनी चाहिए.