![India Number-1 App : इस भारतीय ऐप ने फेसबुक को दी पटखनी, अक्टूबर में 25 मिलियन बार हुआ डाउनलोड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/14/a1825929f89bede7735a6995d4c4ba98_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
India Number-1 App : इस भारतीय ऐप ने फेसबुक को दी पटखनी, अक्टूबर में 25 मिलियन बार हुआ डाउनलोड
ABP News
India Number-1 App : पिछले महीने भारत के एक ऐप ने फेसबुक जैसे बड़े ऐप को पटखनी दी और डाउनलोड के मामले में वह फेसबुक और मैसेंजर से आगे निकल गया. इस ऐप को अक्टूबर में 25 मिलियन बार डाउनलोड किया गया.
India Number-1 App : अक्टूबर महीने में भारत के एक ऐप ने फेसबुक (Facebook) जैसे बड़े ऐप को पटखनी दी और डाउनलोड के मामले में वह फेसबुक और मैसेंजर से आगे निकल गया. यह शानदार प्रदर्शन करने वाला ऐप Meesho है. इस ऐप को अक्टूबर 2021 में 25 मिलियन (2.5 करोड़) बार डाउनलोड किया गया, जबकि फेसबुक को अक्टूबर 2021 में 23 मिलियन डाउनलोड मिला. आइए जानते हैं क्या है पूरी रिपोर्ट और किस ऐप को दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया.
प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों जगह Meesho का दबदबा
More Related News