
India Monsoon Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हालात बेहाल, राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी, जानें- मौसम का हाल
ABP News
पूर्वी राजस्थान के अधिकतर स्थानों और पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश जबकि कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश हो रही है. यूपी में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
India Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश के चलते हालात बेहाल हैं. शिवपुरी और श्योपुर जिलों में सोमवार को दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं शिवपुरी जिले के तीन गांवों के कई लोग बाढ़ के पानी में फंस गए हैं, जिन्हें बचाने के लिए सोमवार शाम को सेना के हेलीकाप्टर लगाए गए. हालात यह हैं कि शिवपुरी शहर के कई कॉलोनियों में पानी भरा हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के 25 जिलों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है जिसके चलते रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज यूपी, राजस्थान, हरियाणा, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल, नगालैंड, मणिपुर में हल्की बारिश के आसार हैं. इसके अलावा बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, अंडमान-निकोबार और गोवा में तेज बारिश होने की संभावना है.More Related News