
India Monsoon Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, राजस्थान में बाढ़ जैसी स्थिति, जानें आज कहां-कहां होगी बारिश
ABP News
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर प्रदेश के ग्वालियर संभाग के अशोकनगर जिले में बाढ़ में फंसे करीब 50 लोगों को बचाने के लिए मदद की गुहार लगायी.
India Monsoon Update: उत्तर भारत में शुक्रवार को उमस भरा मौसम रहा, वहीं राजस्थान के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के बाद बांधों से 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी. मध्य प्रदेश में एक सप्ताह से जारी बारिश के कुछ थमने के बाद भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. आईएमडी ने मध्य प्रदेश के 17 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट के साथ मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है. पांच जिलों विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना और अशोकनगर के अलग-अलग स्थानों पर 'ऑरेंज अलर्ट' के तहत 64 से 204 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताई है. राजस्थान में जनजीवन प्रभावितराजस्थान में झालावाड़ जिले के एक गांव में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के बाद एक घर की दीवार गिरने से एक किशोर की मौत हो गई. राज्य के हाड़ौती क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने शनिवार को सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली और बारां जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.More Related News