India Monsoon Update: मध्य प्रदेश के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, बंगाल में बाढ़ की स्थिति गंभीर, जानें मानसून अपडेट
ABP News
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी रही, हालांकि बारिश कम हुई. बाढ़ से होने वाली मौतों की संख्या 23 बनी हुई है.
India Monsoon Update: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के छह जिलों में 'भारी' से बहुत भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 17 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के छह जिलों राजगढ़, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, गुना और अशोकनगर में आगामी 24 घंटों में भारी से अति भारी बारिश के अनुमान के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन छह जिलों में 64.5 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है. वहीं राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बढ़ जैसी स्थिति बन गयी है, जिससे निपटने के लिए राहत और बचाव अभियान जारी है. पिछले 24 घंटों में झालावाड़, बारां, टोंक, कोटा और बूंदी के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई. झालावाड़ के अकलेरा में सबसे अधिक 154 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. आगामी 24 घंटों के दौरान भरतपुर, धौलपुर, और करौली जिलों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.More Related News