India Monsoon Update: देशभर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जानिए आज के मौसम का हाल
ABP News
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, देहरादून जिले में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है. लगातार बारिश होने से नदियां भी उफान पर है
India Monsoon Update: देशभर में बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में 29 जुलाई तक में भारी बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान पूर्वी भारत में भी भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तर मध्य प्रदेश के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है. लेकिन उससे जुड़ा चक्रवातीय सर्कुलेशन उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में बना हुआ है. एक और चक्रवातीय सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी के उत्तर में बना हुआ है. दोनों चक्रवातीय सर्कुलेशन के प्रभाव से 29 जुलाई तक उत्तरी राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. बाद में इसकी तीव्रता कम हो जाएगी. वहीं कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट के इलाकों में तीन दिनों से हो रही बारिश होने के बाद 29 जुलाई से इन इलाकों में बारिश की तीव्रता में वृद्धि होने का अनुमान है.More Related News