India Monsoon Update: देशभर के अलग-अलग हिस्सों में मानसूनी बारिश का दौर जारी, पढ़िए मौसम अपडेट
ABP News
यूपी में बारिश का सिलसिला 25 अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है. पूर्वी हिस्सों में अनेक इलाकों में और पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर बारिश होने का अनुमान है.
India Monsoon Update: देशभर के अलग-अलग हिस्सों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. राजस्थान के अनेक इलाकों में मानसून की बारिश हो रही है. बीते दिन सर्वाधिक बारिश अलवर के थानागाजी में 72 मिमी दर्ज की गई. राज्य में 25-28 अगस्त के दौरान अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. 29 अगस्त से एक नया सिस्टम बनने से राज्य में एक बार दोबारा बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. सितंबर के पहले सप्ताह में भी कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश के आसार हैं. उत्तर प्रदेश में सक्रिय हुए मानसून ने पश्चिमी हिस्सों के कई इलाकों को भिगोया. पूर्वी उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से बारिश हो रही है. इस दौरान बड़ौत (बागपत) में सबसे ज्यादा 11 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई. बारिश का यह सिलसिला 25 अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है. पूर्वी हिस्सों में अनेक इलाकों में और पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर बारिश होने का अनुमान है.More Related News