
India Monsoon Update: दिल्ली में आज हल्की बारिश, मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश, जानिए देशभर के मौसम का हाल
ABP News
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज छिटपुट जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है जबकि 27 और 28 जुलाई को कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है.
India Monsoon Update: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार का दिन उमस भरा रहा. हालांकि आईएमडी ने सोमवार को शहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और शाम में मध्यम स्तर की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है. वहीं मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने, मेघ गर्जन, बिजली चमकने और गिरने की आशंका जताते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश हुई. राज्य में सोमवार को छिटपुट जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है जबकि 27 और 28 जुलाई को कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. राजस्थान में पिछले 24 घंटे में प्रतापगढ़, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में भारी से काफी भारी बारिश हुई है. हिमाचल प्रदेश के कन्नूर जिले में रविवार को भूस्खलन की कई घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.More Related News