India Monsoon Update: उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल
ABP News
आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी पंजाब, दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों को भी अलर्ट जारी किया है.
देश के कई हिस्सों में बारिश की वजह जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी पंजाब, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तर पूर्व भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड के कुछ हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के कुछ हिस्सों में भी आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. शेष पंजाब, उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, बिहार, पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा, रायलसीमा, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में मॉनसून दस्तक देगा और आज जमकर बारिश हो सकती है. आईएमडी ने जानकारी दी है कि आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बिजली कड़कने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा गति वाली तूफानी हवाएं चल सकती हैं.More Related News