![India Monsoon Update: उत्तरी हिस्सों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, हिमाचल में बादल फटने से फंसे 175 पर्यटक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/30/058487af20a172a82cc6dfe8bc6469ce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
India Monsoon Update: उत्तरी हिस्सों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, हिमाचल में बादल फटने से फंसे 175 पर्यटक
ABP News
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
India Monsoon Update: मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना जतायी है. भारी बारिश, लैंड स्लाइड और बाढ़ से जगह-जगह भारी नुकसान हो रहा है. बाढ़ से हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में कुल 17 लोगों की जान चली गई. हिमाचल में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. हिमाचल के लाहौल-स्पीति में बारिश के कारण बादल फटने और भूस्खलन से 175 पर्यटक फंस गए. 387 सड़कें बंद करनी पड़ी हैं. नदी नाले उफान पर है. वहीं, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बारिश से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के होंजार गांव में बादल फटने की घटना के बाद लापता 20 लोगों का पता लगाने का अभियान जारी है.More Related News