India Monsoon Update: आज यूपी, उत्तराखंड, बिहार में भारी बारिश की संभावना, पढ़िए मौसम अपडेट
ABP News
27 अगस्त को उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती घुमाव की उम्मीद है.29 अगस्त से पश्चिमी छोर की तरफ आने की संभावना है. दिल्ली सहित उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश हो सकती है
India Monsoon Update: भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसूनी बारिश का दौर जारी है. आज उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग, बिहार की तलहटी, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड के कुछ हिस्सों, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तलहटी, हिमाचल प्रदेश, शेष उत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिमी भारत में मध्यम शुष्क पछुआ हवाएं जारी रहेंगी.More Related News