India Japan Summit 2022: शिखर वार्ता में उठा यूक्रेन संकट का भी मुद्दा, जापान ने भारत के साथ सहयोग बढ़ाने पर दिया जोर
ABP News
जापान की सरकारी मीडिया के मुताबिक किशिदा ने बातचीत के दौरान इस बात पर जोर दिया कि रूस की तरफ से यूक्रेन के खिलाफ किया गया आक्रमण एक गंभीर स्थिति है.
जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने पीएम मोदी के साथ हुई शिखर वार्ता के दौरान यूक्रेन संकट और रूस की सैन्य कार्रवाई का मुद्दा भी उठाया. जापानी पीएम ने इस बात का आग्रह किया कि मौजूदा संकट ने अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की नींव हिला दी है. ऐसे में लोकतांत्रिक मूल्यों को साझा करने वाले भारत औऱ जापान को और अधिक मजबूती से मिलकर काम करने की जरूरत है.
जापान की सरकारी मीडिया के मुताबिक किशिदा ने बातचीत के दौरान इस बात पर जोर दिया कि रूस की तरफ से यूक्रेन के खिलाफ किया गया आक्रमण एक गंभीर स्थिति है, जो अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की नींव को हिला देने वाला है. इसका ठीक तरीके से समाधान जरूरी है, क्योंकि यथास्थिति में एकतरफा बदलाव की इजाजत किसी भी क्षेत्र में नहीं दी जानी चाहिए. साथ ही जरूरी है कि विवादों का शांतिपूर्ण समाधान अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत किया जाए.