India in UN: क्लाइमेट चेंज पर UNSC के प्रस्ताव के खिलाफ भारत ने क्यों दिया वोट, बताई यह वजह
ABP News
Climate Change: भारत ने यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) के उस मसौदा प्रस्ताव के खिलाफ सोमवार को वोट किया, जिसमें क्लाइमेंट चेंज को वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों से जोड़ने की बात की गई है.
United Nations: भारत ने यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) के उस मसौदा प्रस्ताव के खिलाफ सोमवार को वोट किया, जिसमें क्लाइमेंट चेंज को वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों से जोड़ने की बात की गई है. भारत ने तर्क दिया कि यह कदम ग्लासगो में कड़ी मेहनत से किए गए सर्वसम्मत समझौतों को कमजोर करने की कोशिश है.
यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने कहा, जब क्लाइमेट चेंज से निपटने के लिए कदम उठाने और जलवायु न्याय की बात आती है, तो भारत सबसे आगे रहता है, लेकिन सिक्योरिटी काउंसिल इनमें से किसी भी मामले पर चर्चा करने की जगह नहीं है. बल्कि, ऐसा करने की कोशिश सही प्लेटफॉर्म पर जिम्मेदारी से बचने और कदम उठाने की अनिच्छा से दुनिया का ध्यान भटकाने की इच्छा से प्रेरित महसूस होती है.